एनीमिया मुक्त भारत अभियान संबंधी कार्यशाला सम्पन्न
खण्डवा 5 जनवरी, 2021 - एनीमिया मुक्त भारत अभियान एवं दस्तक अभियान की कार्यषाला सोमवार को सिविल सर्जन कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित हुई। कार्यषाला में स्वास्थ्य विभाग, षिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यषाल में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत् सलाहकार शोभा रावत एम्स भोपाल द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान की जानकारी प्रजेन्टेषन के माध्यम से देते हुए बताया कि स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र पर दर्ज बच्चों को अभियान के अंतर्गत आयरन गोली और सीरप दी जाती है, जिससे एनीमिया में कमी लाई जा सकें। इसके लिए स्कूल में प्रति मंगलवार एक आयरन की गोली मध्यान्ह भोजन के बाद खिलाई जाती है। इसी प्रकार से आंगनवाड़ी केन्द्र पर प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को आषा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से खिलाई जाती है।
डीपीएम डॉ. षिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान बताया कि एनिमिया से कई प्रकार के प्रभाव पड़े है, जिसमें जल्दी थकावट आना, सांस फुलना, घबराहट होना एवं चक्कर आना, ध्यान केन्द्रित न होना, षिक्षा मे कम प्रगति, कार्य क्षमता में कमी, आयु अनुसार वृद्धि न होना, माहमारी देर से शुरू होना, गर्भावस्था पर बुरा प्रभाव जैसे गर्भपात, मृत बच्चे को जन्म देना, कम वज़न के बच्चे का जन्म, रोध प्रतिरोधक क्षमता में कमी, शारीरिक व मानसिक क्षमता पर विपरित रूप से प्रभाव डालते हुए पूरे जीवन चक्र को प्रभावित करता है। इसलिए संतुलित आहार लेना चाहिए जो शरीर के लिए आवश्यक है। उन्होंने किषोरी बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता पर विषेष ध्यान चाहिए। नियमित रूप से आयरन की गोली सेवन करना चाहिए जिससे शरीर में रक्त की कमी नहीं होगी और एनीमिया जैसी बीमारी से बच सकते है आदि जानकारी दी गई। कार्यषाला में सहायक संचालक षिक्षा श्रीमती संध्या जादव, बीआरसी, सीडीपीओ, बीएमओ आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment