AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 January 2021

विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने पल्स पोलियो बूथ का किया शुभारंभ

 विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने पल्स पोलियो बूथ का किया शुभारंभ


खण्डवा 31 जनवरी, 2021 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा मिडिल स्कूल आनन्द नगर खंडवा में बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारंभ किया। दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे द्वारा जिला अस्पताल के लेडी बटलर में पोलियो दवाई बच्चों को पिला कर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के. सेठिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार के द्वारा भी बच्चों को दवाई पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है। रविवार 31 जनवरी को पोलियो बुथ पर पिलाई गई और 1 फरवरी व 2 फरवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी। 

जिले के 176653 बच्चों को पोलियो दवाई पिलवाने का लक्ष्य

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि इस अभियान में 176653 बच्चे लक्षित है इसके लिए जिले में 1236 पोलियो बुथ बनाये गये है। साथ ही 321 सी टीम बनाई गई जो पहने दिन से ही घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलायेगी। सम्पूर्ण जिले में कुल 1557 दल कार्य करेंगे इसके अतिरिक्त 32 ट्रांजिट टीम बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन तथा व 44 मोबाईल टीम मंजरे-टोले, ईट भट्टे आदि के लिए बनाई गई है। अभियान में कुल 3122 कर्मचारियों को लगाया गया है, जिसमें 178 सुपरवाईजर तैनात किये गये है। अभियान की सफल बनाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में माईकिंग, पोस्टर, बैनर लगाकर एवं आंगनवाडी, आषा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. डी.एस. चौहान ने नगारिक बंधओ और पालको से अपील की है कि अपने जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा अवष्य पिलवायें। 

No comments:

Post a Comment