AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 January 2021

हनुवंतिया दुर्घटना की इन मुद्दांे पर होगी मजिस्ट्रीयल जांच

 हनुवंतिया दुर्घटना की इन मुद्दांे पर होगी मजिस्ट्रीयल जांच

खण्डवा 22 जनवरी, 2021 - बुधवार को हनुवंतिया में पैराग्लाइडिंग करवाने वाली मशीन के अचानक जमीन पर गिर जाने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने दिए है। उल्लेखनीय है कि इस दुर्घटना में पैराग्लाइडिंग पायलेट भालचन्द्र डांगी पिता रामचन्द्र डांगी उम्र 36 वर्ष तथा सन डेजर्ट कम्पनी के कर्मचारी गजपाल सिंह राजपूत पिता सुरेन्द्र सिंह निवासी बूढ़ा मांगलिया जिला पाली राजस्थान की मृत्यु हुई थी। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा जारी आदेश अनुसार इस जांच के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकरी पुनासा श्री चंदर सिंह सोलंकी को अधिकृत किया गया है।

जांच के प्रमुख बिन्दु

एसडीएम पुनासा श्री सोलंकी जिन बिन्दुओं पर जांच कर प्रतिवेदन देंगे उनमें - यह घटना किन परिस्थितियों में हुई, घटना के लिए क्या कोई व्यक्ति विशेष जिम्मेदार है, क्या पैराग्लाइडिंग करवाने वाली मशीन इस कार्य के लिए उपयुक्त थी, यह मशीन किन परिस्थितियों में गिरी, क्या पैराग्लाइडिंग करवाने वाले को इस कार्य का पर्याप्त अनुभव था, पैराग्लाइडिंग करवाने वाली मशीन को लगातार कितने समय तक चलाया जा सकता था, यह मशीन कब से संचालित की जा रही थी, पैराग्लाइडिंग मशीन के संचालन के लिए प्राथमिक रूप से किन सावधानियों को रखा जाना आवश्यक है, क्या मशीन में पर्याप्त ईधन था, घटना स्थल से बिजली की लाइन कितनी दूर पर थी, क्या पैराग्लाइडिंग करवाने वाले के पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र था, क्या मशीन का रखरखाव निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जा रहा था, क्या मशीन के रखरखाव के लिए कुशल कारीगर है, क्या इस घटना को टाला जा सकता था एवं भविष्य में इस तरह की घटना की दोबारा पुनरावृत्ति न हो उसे रोकने के लिए सुझाव व अन्य बिन्दु जो जांच के दौरान पाए जायें, इस घटना के किसी प्रत्यक्षदर्शी के पास कोई तथ्य, साक्ष्य, जानकारी, फोटो, वीडियो उपलब्ध हो तो प्राप्त किए जायें, व्यक्ति विशेष द्वारा जांचकर्ता अधिकारी को इस तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती कुशरे ने बताया कि एसडीएम पुनासा को निर्देश दिए गए है कि वे यह जांच 20 दिवस में पूर्ण कर प्रतिवेदन अपने अभिमत के साथ प्रस्तुत करें।

No comments:

Post a Comment