AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 January 2021

समारोह पूर्वक मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

 समारोह पूर्वक मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस
वन मंत्री डॉ. शाह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली











खण्डवा 26 जनवरी, 2021 - जिले में मंगलवार को 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।  इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया तथा आयोजित परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश का वाचन किया तथा रंग बिरंगें गुब्बारे भी छोडे। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुषरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि , अधिकारीगण व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में आकर्षक परेड आयोजित की गई। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम विश्नोई ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनों को झांकियों के माध्यम से प्रदर्षित किया गया। झांकियों में प्रथम पुरूस्कार नगर निगम की झांकी को दिया गया, जबकि द्वितीय पुरूस्कार जिला पंचायत की झांकी को दिया गया तथा तृतीय पुरूस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को दिया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, पषु चिकित्सा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, वन विभाग, यातायात विभाग, आजीविका मिशन, शिक्षा व कृषि विभाग द्वारा भी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी व श्री प्रफुल्ल मण्डलोई ने किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की ओर से डायल-100 का महत्व बताने के लिए लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इस लघु नाटिका के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान करने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी तथा स्वच्छता कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य करने पर पुरूस्कृत किया गया। 

No comments:

Post a Comment