AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 January 2021

नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के लिए जिले को मिला राष्ट्रीय पुरूस्कार

 नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के लिए जिले को मिला राष्ट्रीय पुरूस्कार

खण्डवा 25 जनवरी, 2021 - भारत सरकार के जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्रालय द्वारा गत दिनों विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में खण्डवा जिले में कावेरी नदी के पुनर्जीवन के लिए गत वर्षो में किए गए सराहनीय कार्य के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को राष्ट्रीय जल पुरूस्कार के अंतर्गत ‘‘नदी पुनर्जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रेरक जिले‘‘ का प्रथम पुरूस्कार वर्चुअली प्रदान किया गया था। प्राप्त प्रशस्ति पत्र व शील्ड सोमवार को कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे को सौंपी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में जिला प्रशासन द्वारा लगभग विलुप्त हो चुकी कावेरी नदी के पुनर्जीवन के लिए कार्य प्रारंभ किया गया था, जिसके तहत इस नदी के मार्ग में आने वाले ग्रामों में कन्टूर ट्रेंच, चेक डेम, कच्चे बांध जैसी अनेकों संरचनाएं बनवाई गई। नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा कावेरी नदी के आसपास के क्षेत्र में ढाई लाख से अधिक पौधे लगाए गए। इन सब कार्यो से कावेरी नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है तथा इसके आसपास के जल स्त्रोतों का भी जल स्तर बढ़ा है। नदी पुनर्जीवन के कार्यो से लगभग 1 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता भी बढ़ी है। कावेरी नदी जिले के 3 विकासखण्डों के 51 ग्रामों से होकर गुजरती है, क्षेत्र के ग्रामों के भूजल स्तर बढ़ने से कृषि उत्पादन में भी वृद्धि हुई है।

No comments:

Post a Comment