AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 January 2021

खाद्य पदार्थो की जांच हेतु चलित प्रयोगशाला 22 से 25 तक खण्डवा जिले में

 खाद्य पदार्थो की जांच हेतु चलित प्रयोगशाला 22 से 25 तक खण्डवा जिले में

22 को आशापुर, हरसूद,23 को खालवा, सिंगोट,24 को खण्डवा व 25 को पंधाना जायेगी

खण्डवा 21 जनवरी, 2021 - खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासन द्वारा सभी जिलों में चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजी जा रही है। खण्डवा जिले में यह चलित प्रयोगशाला 22 से 25 जनवरी तक विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता अपनी खाद्य सामग्री में मिलावट की जांच के लिए 10 रूपये शुल्क का भुगतान कर इस चलित प्रयोगशाला के माध्यम से जांच करा सकता है। यह प्रयोगशाला 22 को हरसूद व आशापुर, 23 को खालवा, सिंगोट व गुड़ी, 24 को खण्डवा तथा 25 को पंधाना व बोरगांव का दौरा करेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे 10 रूपये शुल्क देकर अवसर का लाभ उठाये।

No comments:

Post a Comment