AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 January 2021

उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु 30 तक करें आवेदन

 उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु 30 तक करें आवेदन 

खण्डवा 21 जनवरी, 2021 - जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खंड स्तरीय मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2021-22 में  कक्षा 09 वी में प्रवेश के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 फरवरी 2021 रविवार प्रातः 9ः45 बजे से 12ः15 बजे तक किया जा रहा है। श्री रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा के प्राचार्य श्री आर. के. सेन ने बताया कि कक्षा 8 वी में अध्ययनरत, उत्तीर्ण सभी श्रेणी के विद्यार्थियों द्वारा अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र एम. पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रूपये का भुगतान कर  भरा जा सकता है, इसमें कियोस्क शुल्क की राशि भी शामिल है। इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थी के पास  आधार कार्ड अथवा आधार पंजीयन होना आवश्यक  है।

प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों को  उच्च स्तरीय व् आधुनिक शिक्षा जैसे ऑनलाइन क्लास, वर्चुअल क्लास, सुव्यवस्थित लेब, ग्रंथालय, निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, कम्प्यूटर लेब, व्यावसायिक शिक्षा, जीवन कौशल प्रशिक्षण, कैरियर गाइडेंस सम्बन्धी मार्गदर्शन, इंडोर स्टेडियम व् खेल मैदान व अन्य  सुविधाएँ सहज उपलब्ध होती है। उन्होंने खंडवा जिले के सभी पालकों व विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया है, ताकि खंडवा जिले के प्रतिभाशाली व होनहार विद्यार्थी नाममात्र के शुल्क पर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22 से 30 जनवरी के बीच किया जाना है। 

No comments:

Post a Comment