AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 24 January 2021

बालिका दिवस पर बालिकाओं व महिलाओं का किया गया सम्मान

 बालिका दिवस पर बालिकाओं व महिलाओं का किया गया सम्मान




खण्डवा 24 जनवरी, 2021 - बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे ने बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण कर व कन्या पूजन कर किया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरती सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के संदेश का हुआ सीधा प्रसारण

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्डवा विधायक श्री वर्मा व पंधाना विधायक श्री दांगोरे ने लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को छात्रवृत्ति भुगतान संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही गत दिनों कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारी कर्मचारियों को भी सम्मान किया गया। गौरीकुंज में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तर पर बालिका दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन व सतना जिले की लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं तथा हरदा जिले की शौर्यादल की सदस्यों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान बेटियों से कहा कि अन्याय बिल्कुल मत सहो क्योंकि सहन करने से अत्याचार करने वाले की हिम्मत बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं व बालिकाओं के प्रति अपराध के मामले में और अधिक सख्त कदम उठायेगी। 

विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं व बालिकाओं का समाज में सम्मान बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लागू होने से अब बालिकाओं के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है, क्योंकि बालिकाएं जन्म लेते ही लखपति बन जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से गरीबों की कन्याओं के विवाह सरकारी खर्च पर होते है, जिससे बेटी व मॉं बाप पर बोझ नही है। पंधाना विधायक श्री दांगोरे ने इस अवसर पर कहा कि परिवार की जितनी चिंता बेटी करती है उतनी परिवार का बेटा नही करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को बचपन से ही महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए। विधायक श्री दांगोरे ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। 

बालिका दिवस पर इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं कु. अवनी चौहान, खुशी, भावना, नंदीनी, धानी व आशिया को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान नगर एवं ग्राम निवेश की उप संचालक श्रीमती कविता नागर, जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा, सहायक संचालक नविता शिवहरे एवं श्रीमती मीना कांता इक्का के साथ साथ पुलिस विभाग की श्रीमती सुनीता जोसेफ, कु. पुष्पा कनोजिया, पूजा राठौर, शीतल शर्मा, श्रीमती संतोष चौहान, श्रीमती संगीता सोनवणे, महिला पर्यवेक्षक सुनीता गोलकर, सुनिता शर्मा, सुलोचना पाराशर, रूखसाना खान, रेखा पटेल, संगीता मांगरोले को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की डॉ. मनाली शर्मा, कल्पना सूर्यवंशी, डॉ. शिवांगी राजपाली, आशा बिलवाल, स्टॉफ नर्स रत्ना झंवरे, आरती बाईकर, हिना खान, वंदना गोलकर, सरस्वति मौरे, प्रेमलता गोडगे, नंदा दुबे को भी सम्मानित किया गया। 

खण्डवा जिले के 10 आंगनवाड़ी भवनों का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया लोकार्पण

कार्यक्रम में जिन आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से ही वर्चुअली किया, उनमें छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम डाबी व छिरवेल, बलड़ी के लछौरा, पुनासा के दोंगलिया, गोराडिया व गुलगांव रैयत तथा खण्डवा ग्रामीण परियोजना के पांजरिया,सिरपुर, जामली सैयद व कोरगला आंगनवाड़ी केन्द्र भवन शामिल है।

No comments:

Post a Comment