AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 January 2021

वनग्राम धामा में हितग्राही सम्पर्क शिविर सम्पन्न

 वनग्राम धामा में हितग्राही सम्पर्क शिविर सम्पन्न


खण्डवा 29 जनवरी 2021 - शुक्रवार को ग्राम पंचायत धामा में वनग्राम हितग्राही संपर्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे , तहसीलदार अतुलेश कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. के.  ऊईके व जिले के अन्य अधिकारी खंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। ग्रामीणों की उपस्थिति में कन्या पूजन कर शिविर प्रारम्भ किया गया। शिविर में वन विभाग सम्बन्धी 1, पंचायत ग्रामीण विभाग के 7, पशु चिकित्सा विभाग का  1, विद्युत विभाग के 10, महिला बाल विकास विभाग का 1, खाद्य विभाग का 1,  श्रम विभाग का 1 इस प्रकार कुल आवेदन प्राप्त हुए जिनका मोके पर ही अधिकारियों के व्दारा निराकरण किया गया। शिविर स्थल पर 5 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाले खेल मैदान का भूमि पूजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व्दारा किया गया। शिविर में ग्राम गोगाईपुर के 11, ग्राम  धामा के 30,  चाकरा के 23 लोगों सहित कुल 64 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टों का वितरण किया गया। साथ ही नामांतरण बटबारे के आवेदनों का निराकरण कर 41 लोगो को पट्टो का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment