AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 January 2021

अब जिले के 20 केन्द्रों पर शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन

 अब जिले के 20 केन्द्रों पर शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन 

खण्डवा 28 जनवरी, 2021 - जिले में बुधवार से 20 केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीन टीका आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , ए.एन.एम. , चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियांे को लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साह के साथ कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। यह टीकाकरण जिले की 20 स्वास्थ्य संस्थाओं जिनमें जिला अस्पताल खंडवा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर ख्ंाडवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा, हरसूद, किल्लौद, मून्दी, पुनासा, छैगांवमाखन, पंधाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सिहड़ा, सहेजला, मोहना, सुलगांव, जामकोटा, खार, बरूड़, चिचगोहन, आषापुर, गुड़ी, रोशनी तथा सिविल अपस्ताल ओंकारेष्वर टीकाकरण केन्द्र में टीके लगाये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कोरोना वैक्सीन शतप्रतिषत असरदार है फिर भी अपने आपको और अपने प्रियजनों-सहकर्मियों को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण के बाद मास्क लगायें, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोयें। 

No comments:

Post a Comment