AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 January 2021

‘‘लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के बढ़ते कदम‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न

 ‘‘लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के बढ़ते कदम‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न 

खण्डवा 25 जनवरी, 2021 - लोक सेवा गारंटी अधिनियम के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘मध्यप्रदेश-लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम‘‘ कार्यक्रम सोमवार को भोपाल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। खण्डवा के गौरीकुंज में विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा व विधायक पंधाना श्री राम रांगोरे के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्रीमती नंदा भलावे कुषरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े, एसडीएम श्री संजीव केषव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु भट्ट सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। लोक सेवा व सुशासन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर अतिथियों ने एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डेय, तहसीलदार पुनासा श्रीमती सीमा कनेश, एसडीओ कृषि श्री लोकेन्द्र मण्डलोई, लोक सेवा केन्द्र खण्डवा के संचालक श्री गोपी चन्द्र राठौर व हरसूद केन्द्र के संचालक को सम्मानित किया। 

विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुशासन स्थापित करने के लिए नित नए कार्यक्रम प्रारंभ कर रही है। सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010, सीएम जनसेवा 181, वॉटसअप चेटबोट तथा राजस्व अभिलेखों का कम्प्यूटराइजेशन जैसे कार्यो से नागरिकों को बहुत आसानी हो गई है। पहले जिस कार्य के लिए लोगों को 1-2 महीने तक कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब वो कार्य कुछ ही घंटों में ऑनलाइन होने लगे है। 

विधायक श्री दांगोरे ने अपने संबोधन में कहा कि जाति, मूल निवासी व आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहले कार्यालयों व अधिकारी कर्मचारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब वॉटसअप पर ही आय, जाति व मूल निवासी प्रमाण पत्र एक ही दिन में उपलब्ध होने लगे है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व कन्या पूजन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रफुल्ल मण्डलोई ने किया। आभार प्रदर्शन जिला लोक सेवा प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह जादम ने किया। 

No comments:

Post a Comment