AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 January 2021

21 जनवरी से 21 फरवरी तक राजस्व विभाग का विशेष अभियान

 21 जनवरी से 21 फरवरी तक राजस्व विभाग का विशेष अभियान 

खण्डवा 21 जनवरी, 2021 - राजस्व विभाग द्वारा 21 जनवरी से 21 फरवरी तक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत ऐसे कृषक व खातेदारों की नामांतरण, बटवारे व वसूली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा जो कि कियोस्क या राजस्व कार्यालय तक जाने में असमर्थ है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में बिना दर्ज और लंबित फौती व अन्य प्रकार के नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इसके तहत राजस्व अधिकारियों को निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे संबंधित गांव में जाना होगा। इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जायेगी। सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नजूल अधिकारी व अधीक्षक भू अभिलेख को निर्देश दिए गए है कि वे इस अभियान के तहत प्राप्त फौती व अन्य तरह के नामांतरण की पृथक पृथक रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय भिजवायें। सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को 31 जनवरी तक यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र के सभी ग्रामों में इस अभियान के तहत शिविर आयोजित कर लिए हैं, और कोई नामांतरण आवेदन लंबित नहीं है।

No comments:

Post a Comment