AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 24 January 2021

25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

खण्डवा 24 जनवरी, 2021 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को खण्डवा के गौरीकुंज सभागृह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में निर्वाचन संबंधी कार्यो में सराहनीय योगदान करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए युवा मतदाताओं को फोटो युक्त परिचय पत्र वितरित किए जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया जायेगा तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी इस कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ दिलायेंगे। 

  उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने व स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में मदद करने तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने संबंधी शपथ दिलायें। इस कार्यक्रम में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी अपर कलेक्टर श्री सिंघाड़े ने दिए है। 

No comments:

Post a Comment