AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 January 2021

11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया



खण्डवा 25 जनवरी, 2021 - 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को स्थानीय गौरीकुंज सभाग्रह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को इस अवसर पर शुभकामनाएॅं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्रीमती नंदा भलावे कुषरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े, एसडीएम श्री संजीव केषव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु भट्ट सहित विभिन्न अधिकारी व नये मतदाता मौजूद थे। इस अवसर पर नये मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किये गये तथा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। 

        कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन भी किया तथा उपस्थित नागरिकों को मतदाता दिवस संबंधी शपथ दिलाई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने इस अवसर पर सभी को मतदाता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री सिघांड़े ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड अब मोबाइल या कम्प्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस सुविधा का शुभारंभ आज से किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in से नए पंजीकृत मतदाता अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आगामी 1 फरवरी से मोबाइल या कम्प्यूटर से वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा देश के सभी मतदाताओं को उपलब्ध हो जायेगी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री प्रफुल्ल शुक्ला ने किया। 

इन नए मतदाताओं को दिए गए फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र 

कार्यक्रम में 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किए गए। जिन विद्यार्थियों को ये कार्ड वितरित किए गए उनमें कु. पिंकी मोहे, विशाखा पाल, पूर्णिमा, वंदना, ऋषिका, सौरभ, कनिश, संस्कृति, रूपेश, देवेन्द्र ठाकुर, ईशा बाहेती, मोनिल जैन, इशाम पचोरी, विकास मोटवानी, कोमल लालवानी, सना व महक शामिल है। 

बीएलओ हुए पुरूस्कृत

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पुरूस्कार पाने वालों में शिक्षक श्री गोविंद पचोरी व गुलाब रानिया , आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती लता नागौरे, व कुसुम बाई, शबाना, रशिदा खान, ताराचन्द्र महाजन व विजय वर्मा शामिल है। 

No comments:

Post a Comment