AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 January 2021

समर्थन मूल्य पर गेहंू खरीदी हेतु 75 केन्द्रों पर होगा किसानों का पंजीयन

 समर्थन मूल्य पर गेहंू खरीदी हेतु 75 केन्द्रों पर होगा किसानों का पंजीयन

खण्डवा 23 जनवरी, 2021 - जिले में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय किए जाने के लिए जिले में 75 पंजीयन केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रों पर 25 जनवरी से 20 फरवरी तक किसान पंजीयन एवं संशोधन का कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जिला आपूर्ति श्री तरूण सिंह यादव ने बताया कि जिले में जो 75 पंजीयन केन्द्र बनाए गए है, उनमें सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिहाड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित केहलारी, बृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित कालमुखी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंधाना, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिंगोट, अ.जा सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुड़ीखेड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित घाटाखेड़ी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मूंदी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बीड़ शामिल है। 

इसके अलावा सेवा सहकारी समिति मर्यादित पुनासा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सुलगांव, सेवा सहकारी समिति मर्यादित छैगांवमाखन, सेवा सहकारी संस्था धनगांव, सेवा सहकारी संस्था समिति मर्यादित बरूड (भोजाखेड़ी) में पंजीयन केन्द्र बनाए गए है। जिला आपूर्ति श्री यादव ने बताया कि इसके अलावा सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिचगोहन, सेवा सहकारी समिति मर्यादित छनेरा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरूड़, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोरीसराय, सेवा सहकारी समिति मर्यादित दगड़खेड़ी, अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित खेड़ी, अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित आशापुर, अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित खारकलां, कृषक सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति मर्यादित खालवा, अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित रोशनी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित किल्लौद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बड़केश्वर, अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित गांधवा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिल्लौद, में भी पंजीयन केन्द्र बनाए गए है। 

जिला आपूर्ति श्री यादव ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित सैय्यदपुर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित भौगांवा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित रिछफल, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बड़ा गांवमाली, सेवा सहकारी समिति मर्यादित अहमदपुर सेवा सहकारी समिति मर्यादित खैगांव, सेवा सहकारी समिति मर्यादित आरूद में पंजीयन केन्द्र बनाए गए है। इसी तरह सेवा सहकारी समिति मर्यादित आंवल्या, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहना, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिपलोद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोखरकलां, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिपलानी, बृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमलपुरा (भामगढ़), सेवा सहकारी समिति मर्यादित बड़गांव गुर्जर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बांगरदा, बृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित जावर, अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोठा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित (मलगांव)टेंभीकला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित खुटलाकला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोरगांव बुजुर्ग, आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित पाडल्या, तहसील सहकारी कृषि प्रक्रिया एवं विपणन संघ मार्के खण्डवा, हरसूद कोऑ. मार्केटिंग सोसायटी न्यू हरसूद में पंजीयन केन्द्र बनाए गए है।

जिला आपूर्ति श्री यादव ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित रूस्तमपरु, सेवा सहकारी समिति मर्यादित भगवानपुरा (सिंगोट), सेवा सहकारी समिति मर्यादित भगवानपुरा (मूंदी), सेवा सहकारी समिति मर्यादित सडि़यापानी, आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित कलाआमखुर्द, सेवा सहकारी समिति मर्यादित गंभीर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित ईमलानी (भराड़ी), सेवा सहकारी समिति मर्यादित धावड़ी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित अटूट खास, सेवा सहकारी समिति मर्यादित गौल, सेवा सहकारी समिति मर्यादित रेवापुर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बगमार, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोथिया खुर्द, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सुन्दरदेव, सेवा सहकारी समिति मर्यादित जसवाड़ी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सौमगांव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जामकोटा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुयड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित दौलतपुरा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सक्तापुर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मांडला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मालूद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित खुदिया जूनापानी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित हीरापुर एवं रामेश्वर सेवा सहकारी समिति खण्डवा में भी गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन केन्द्र बनाए गए है। 

No comments:

Post a Comment