AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 January 2021

15 मार्च को उपभोक्ता जागरूकता पुरूस्कार प्रदान किए जायेंगे

 15 मार्च को उपभोक्ता जागरूकता पुरूस्कार प्रदान किए जायेंगे

खण्डवा 21 जनवरी, 2021 - उपभोक्ता जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 15 मार्च को उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है। उपभोक्ता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों व व्यक्तियों को राज्य व संभाग स्तर पर पुरूस्कार प्रदान किए जाते है। उपभोक्ता जागरूकता विषय पर आयोजित निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्य स्तर पर पुरूस्कृत किया जाता है। उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति व संगठन पुरूस्कार के लिए 31 जनवरी तक कार्यालय कलेक्टर की खाद्य शाखा में आवेदन जमा करा सकते है।

ये है पुरूस्कार राशि

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति व संगठनों को राज्य स्तरीय प्रथम पुरूस्कार के रूप में 1,11,000 , द्वितीय पुरूस्कार 51,000 व तृतीय पुरूस्कार 25,000 का दिया जायेगा। यह पुरूस्कार वर्ष 2020 के दौरान किए गए सराहनीय कार्यो के लिए दिये जायेंगे। संभाग स्तरीय पुरूस्कारों में प्रथम पुरूस्कार के रूप में 21,000, द्वितीय पुरूस्कार 11,000 व तृतीय पुरूस्कार 5,000 का दिया जायेगा। उपभोक्ता जागरूकता के लिए दिए जाने वाले राज्य स्तरीय निबंध पुरूस्कारों में प्रथम पुरूस्कार 6 हजार रूपये का, द्वितीय पुरूस्कार 4 हजार रूपये का व तृतीय पुरूस्कार 2 हजार रूपये का दिया जायेगा।

निबंध प्रतियोगिता की प्रविष्टि 6 फरवरी तक पोर्टल पर अपलोड करें

निबंध लेखन में शब्दों की सीमा 1500 शब्द है। निबंध का विषय ‘‘नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के मुख्य प्रावधान व महत्व‘‘ है। स्कूली छात्र निबंध प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीयन खाद्य विभाग के पोर्टल पर कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है। विद्यार्थियों को निबंध प्रतियोगिता में 6 फरवरी तक अपनी प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड  कराना होगी। प्रविष्टि को पोर्टल पर अपलोड कर उसकी मूल प्रति जिला स्तरीय चयन के लिए कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा में 9 फरवरी तक जमा कराना होगी। जिला स्तरीय चयन समिति में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी व अध्यापकगण शामिल हो सकते है। 

No comments:

Post a Comment