AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 January 2021

शहीद दिवस 30 जनवरी को, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि

 शहीद दिवस 30 जनवरी को, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि

खण्डवा 29 जनवरी, 2020 - भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में हर वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे शहीदों की स्मृति में सभी नागरिक मौनधारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार प्रातः 10ः59 बजे सायरन बजाकर मौनधारण कर श्रद्धांजलि देने हेतु सूचना दी जायेगी तथा प्रातः 11ः02 बजे पुनः ऑल क्लियर सायरन बजाया जायेगा। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि सायरन की आवाज सुनकर सभी व्यक्ति जहां हो वही खड़े होकर शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए मौनधारण करें। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने कार्यालय में प्रातः 11 बजे से 2 मिनिट के लिए कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ मौनधारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की व्यवस्था करें। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थाओं व कार्यालयों में कोविड-19 से सुरक्षा के प्रावधानों का पालन करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।

No comments:

Post a Comment