जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न
खण्डवा 5 जनवरी, 2021 - खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव वर्चुअल 2020-21 का आयोजन किया गया। इस वर्चुअल युवा उत्सव में प्रतिभागियो ने विभिन्न विधाओं में वीडियो बनाकर निर्धारित 31 दिसम्बर तक जमा किये। इसमें 3 विधाओं में कुल 5 आवेदन पत्र प्राप्त हुयेे थे, जिसमें से शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली में कु. खुषबू कौषिक, गिटार में वैभव चौहान एवं कत्थक में कु. नंदिनी सावनेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कत्थक में कु. शीतल काजले द्वितीय एवं कु. प्रियंका जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का वीडियो संभाग स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव के लिये भेजा गया।
No comments:
Post a Comment