AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 January 2021

बुरे वक्त में क्षमा बाई को सहारा दिया संबल योजना ने

 कहानी सच्ची है

बुरे वक्त में क्षमा बाई को सहारा दिया संबल योजना ने

खण्डवा 5 जनवरी, 2021 - प्रदेश सरकार द्वारा गरीब मजदूरों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से संबल योजना प्रारंभ की गई है। यह योजना मजदूरों को उनके बुरे वक्त में सहारा दे रही है। खण्डवा जिले के हरसूद विकासखण्ड के ग्राम कसरावद निवासी श्रीमती क्षमा बाई को उनके पति रामाधार की मृत्यु दुर्घटना में हो जाने पर परिवार के पालन पोषण के लिए संबल योजना के तहत 4 लाख रूपये की मदद उपलब्ध कराई गई है।  

सोमवार को पास के ग्राम भराड़ी रैयत में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने क्षमा बाई को संबल योजना के तहत 4 लाख रूपये की मदद संबंधी स्वीकृति पत्र देकर बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मजदूरों के परिवारों को बुरे वक्त में मदद के लिए यह योजना प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि इस राशि से वह अपने परिवार का पालन पोषण करें। क्षमा बाई ने इस अवसर पर बताया कि उसके परिवार में 5 बच्चें है। पति स्व. श्री रामाधार मेटाडोर चलाते थे, पिछले नवम्बर माह में वाहन के एक्सिडेंट में पति की अचानक मृत्यु हो जाने से उसके परिवार पर भारी संकट आ गया है। ऐसे में इस सहायता राशि की मदद से वह छोटा मोटा व्यवसाय प्रारंभ कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकेगी।

No comments:

Post a Comment