अब विद्यार्थियों के गणवेश की राशि उनके पालकों के खाते में सीधे जमा होगी
मध्यप्रदेश मंत्री परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय
खण्डवा 5 जुलाई, 2019 - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रि-परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्रि-परिषद ने निःशुल्क गणवेश योजना वर्ष 2019-20 में गणवेश की राशि शाला प्रबंधक समिति के माध्यम से छात्र-छात्राओं के पालकों के खाते में सीधे जमा करने का निर्णय लिया। आगामी वर्ष के लिए कार्य-योजना अलग से तैयार की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण उप स्वास्थ्य केन्द्रों में ए.एन.एम. के 2 हजार नियमित पदों पर नियुक्ति 2 वर्ष में चरणबद्ध तरीके से करने का निर्णय लिया गया। प्रतिवर्ष 1 हजार पदों पर नियुक्ति दी जाऐगी। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के स्थानीय निर्वाचन के जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए कुल 79 पदों का 1 मार्च 2018 से 29 फरवरी 2020 तक की अवधि के लिए अस्थायी तौर पर प्रवर्तन करने का निर्णय लिया।
No comments:
Post a Comment