कार्यालय पहुंचकर ‘‘लोक सेवक‘‘ एप से उपस्थिति दर्ज करें अधिकारी कर्मचारी
खण्डवा 8 जुलाई, 2019 - जिले में गत 1 वर्ष से लोक सेवक एप के माध्यम से अधिकारी कर्मचारी की उनके कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि गत दिनों की गई समीक्षा में पाया गया है कि कुछ कर्मचारी अपने निवास या अन्य स्थानों से लोक सेवक एप पर उपस्थिति लगा रहे है तथा कुछ कर्मचारी एप के माध्यम से उपस्थिति नही लगा रहे। उन्होंने जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे कर्त्तव्य स्थल पहुंचकर एप के माध्यम से सेल्फी लेकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी को कर्त्तव्य से अनुपस्थित मानते हुए उनका वेतन काटा जायेगा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी कर्मचारी लोक सेवक एप का अपडेट वर्जन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें तथा उसी के माध्यम से कार्यालयों में उपस्थिति, भ्रमण कार्यक्रम, बैठकें व अन्य गतिविधियां दर्ज करें। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को उनकी दैनिक शासकीय गतिविधियों के फोटो भी लोक सेवक एप पर दर्ज करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि यह लोक सेवक एप का संचालन अत्यन्त सरल है।
No comments:
Post a Comment