पंचायत परिसीमन संबंधी आपत्ति व सुझाव 8 जुलाई तक एसडीएम कार्यालय में दें
खण्डवा 3 जुलाई, 2019 - शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार वर्ष 2019-20 में होने वाले पंचायतों के आम चुनाव के पूर्व जिले की ‘‘ऐसी पंचायतो के वार्ड, निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन करना है जिनका क्षेत्र, गांव नगरीय निकाय में शामिल, पृथक होने से या कोई ग्राम पंचायत या कोई गांव किसी बांध या सिंचाई परियोजना के निर्माण के कारण डूब में आया है या विगत परिसीमन में कोई गांव छूट गया है। परिसीमन का यह कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण किया जाना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत परिसीमन के संबंध में आपत्ति और सुझाव 8 जुलाई तक क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा प्राप्त किए जायेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त सुझावों या आपत्ति पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 10 जुलाई को उनके कार्यालय में सुनवाई कर निराकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में खण्डवा जिले अंतर्गत प्रस्तावित 75 नवीन ग्राम पंचायतें एवं शेष सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित प्रपत्र में सार्वजनिक प्रारंभिक प्रकाशन 1 जुलाई 2019 को कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समस्त जनपद पंचायत एवं समस्त ग्राम पंचायत में चस्पा कर दिया गया है। परिसीमन के लिए जनसंख्या का आधार 2011 की जनसंख्या को ही माना जायेगा।
No comments:
Post a Comment