AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 2 July 2019

अपहरण के 41 मामलों में फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित

अपहरण के 41 मामलों में फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित

खण्डवा 2 जुलाई, 2019 - पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने जिले के विभिन्न थानों के पंजीबद्ध अपहरण के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2-2 हजार रू. का ईनाम घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा निवासी बालिका के अपहरण मामले में संदेही आरोपी गोविंद पिता राधेश्याम कुन्बी निवासी शेखपुरा पर 2 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया है। सातमोहनी निवासी बालिका के अपहरण मामले में संदेही आरोपी विशाल पिता पूनम राजपूत निवासी सातमोहनी, इंजलवाड़ा निवासी बालिका के अपहरण मामले में संदेही आरोनी दीपक पिता मोतीलाल निवासी इंजलवाड़ा एवं भादलीखेड़ा निवासी बालिका के अपहरण मामले के संदेही आरोपी ईश्वर पिता केवलराम निवासी भादलीखेड़ा पर भी ईनाम घोषित किया गया है। अंधारवाड़ी निवासी बालिका के अपहरण मामले में संदेही आरोपी बबला पिता गुलाबसिंग कोरकू निवासी अंधारवाड़ी, पामाखेड़ी निवासी बालिका के अपहरण के संदेही आरोपी दीपक पिता मेहताब कोरकू ठाकुर निवासी पामाखेड़ी, बोराडीमाल थाना धनगांव निवासी बालिका के अपहरण के संदेही आरोपी मनोज पिता सेवक भील निवासी बोराडीमाल , कालमुखी निवासी बालिका के अपहरण मामले के संदेही आरोपी रोशन निवासी कालमुखी पर भी ईनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा बोरीसराय निवासी बालिका के अपहरण मामले के संदेही आरोपी राकेश पिता मांगीलाल कोरकू निवासी रामपुरी टप्पर, छनेरा निवासी बालिका के अपहरण मामले के संदेही आरोपी राजेश पिता मोहन बलाही निवासी छनेरा, ग्राम गुरावा निवासी बालिका के अपहरण मामले के संदेही आरोपी सूरज पिता कन्हैयाराव निवासी ग्राम चिखली, खारकला निवासी बालिका के अपहरण मामले के आरोपी अजय पिता कैलाश नहाल निवासी ग्राम पोखर पर 2-2 हजार रू. देने की उद्घोषणा की है। देवलीकला निवासी बालिका के अपहरण मामले में फरार आरोपी रामू पिता सोमा कोरकू निवासी देवली कला एवं अनिल कोरकू निवासी चिकतलाई, मलगांव निवासी बालक के अपहरण मामले में फरार आरोपी रामदास पिता भीमसिंह बंजारा निवासी मलगांव तथा खोखरिया निवासी बालक के अपहरण मामले में फरार आरोपी सुन्दरलाल का लकड़ा ग्राम जामनी गुर्जर पर 2-2 हजार रू. देने की घोषणा की है। 
इसके अलावा जगदम्बपुरम कॉलोनी खण्डवा निवासी एक बालक के अपहरण, मछली बाजार मूंदी निवासी एक बालिका के अपहरण, बलरामपुर कुमठी निवासी बालिका के अपहरण, ग्राम दिवाल निवासी एक बालिका के अपहरण के मामले में अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा सोनगीर निवासी एक बालिका के अपहरण, सहेजला निवासी बालिका के अपहरण, ग्राम सेल्दा निवासी बालिका के अपहरण, ग्राम पठाड़ा निवासी एक बालिका के अपहरण, मानपुरा भामगढ़ निवासी बालिका के अपहरण एवं सतवाड़ा निवासी बालिका के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपियों पर भी ईनाम घोषित किया गया है। भैसावा निवासी बालिका के अपहरण, पुनासा निवासी बालिका के अपहरण, भोगांवा पुनर्वास थाना मांधाता निवासी दो बालिका के अपहरण, मोरघडी निवासी बालक के अपहरण, गायत्री गेस्ट हाउस ओंकारेश्वर निवासी बालिका के अपहरण एवं बिल्लौर निवासी बालिका के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया है। गोल निवासी बालिका के अपहरण, भोगांवा निवासी बालिका के अपहरण, बिलाया निवासी बालिका के अपहरण, ओंकारेश्वर निवासी के अपहरण, सुलगांव निवासी बालिका के अपहरण, रजूर निवासी बालिका के अपहरण, इंदिरा कॉलोनी छनेरा निवासी बालिका के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया है। 

No comments:

Post a Comment