AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 13 June 2018

संकट की घड़ी में सकराय बाई को सहारा बनी ‘‘संबल‘‘ योजना

सफलता की कहानी

संकट की घड़ी में सकराय बाई को सहारा बनी ‘‘संबल‘‘ योजना

खण्डवा 13 जून, 2018 - पूरे प्रदेष में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल का समारोह पूर्वक शुभारंभ बुधवार को सभी विकासखण्ड मुख्यालयों व सभी शहरों में एक साथ हो गया। आज के दिन 1 अप्रैल से 30 मई के बीच इस योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को सहायता राषि के चेक वितरित किए गए। इसी क्रम में खालवा विकासखण्ड के ग्राम चटूबटू निवासी श्रीमती सकराय बाई को आषापुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि आज से 19 दिन पूर्व सकराय बाई के पति रामसिंह एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। 
सकराय बाई ने बताया कि उसके 3 पुत्र है। पति स्व. रामसिंह गरीबी के कारण दूसरों के खेतों में मजदूरी करते थे। गरीबी होने से जैसे तैसे परिवार की गुजर बसर हो रही थी। पति के निधन के बाद अब कोई सहारा नहीं बचा था, ऐसे में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ने उसे सही में संबल प्रदान किया है। सकराय बाई ने बताया कि अचानक पति के निधन से वह एकदम टूट गई थी और दिनरात इस चिंता में परेषान थी कि बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा। अभी दो-तीन दिन पहले ही गांव के सरपंच ने उसे बताया कि प्रदेष सरकार की इस नई संबल योजना में पात्रता होने से उसे 13 जून को 4 लाख रूपये का चेक मिलेगा, यह जानकर उसे काफी राहत मिली। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने आषापुर में आयोजित कार्यक्रम में सकराय बाई को चेक देते हुए समझाया कि चेक को अपने खाते में जमा करा दे जिससे की भविष्य में वह अपने बच्चों का सही ढंग से पालन पोषण कर सके।

No comments:

Post a Comment