AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 6 June 2018

निर्माणाधीन कार्यो का मूल्यांकन कर कार्य की जानकारी लें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

निर्माणाधीन कार्यो का मूल्यांकन कर कार्य की जानकारी लें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले  

खण्डवा 6 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार को आदिवासी विकास विभाग एवं जिला योजना सांख्यिकी विभाग की संयुक्त बैठक में मांगलिक भवन, सीसी रोड निर्माण, चबुतरा निर्माण आदि कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने आदिवासी बस्ती विकास के निर्माणाधीन कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने तथा सीसी रोड निर्माण कार्य को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि जहां मांगलिक भवन स्वीकृत हुए है वहां उनका निर्माण शीघ्रता से पूर्ण कर किया जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों नगर निगम आयुक्त, जिला षिक्षा अधिकारी, सीएमओ ओंकारेष्वर, सीएमओ हरसूद व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र, सभी जनपद पंचायत सीईओ और जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उन्होंने छात्रावासों के परिसर में किचन गार्डन स्थापित करने व छात्रावास परिसर में वर्षा ऋतु में पौधरोपण कराने के निर्देष भी अधीक्षकों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्य में किष्त जारी करने में विलम्ब न हो और कार्य कब तक पूर्ण हो जायेगा मूल्यांकन कर इसकी जानकारी लें। उन्होंने सभी निर्माणाधीन कार्यो की अद्यतन स्थिति की जानकारी के साथ प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी श्री नीलेष रघुवंषी को निर्देष दिए कि छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें शासकीय छात्रावास व आश्रमों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देष दिए।

No comments:

Post a Comment