AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 9 June 2018

कृषि कल्याण अभियान अन्तर्गत कृषक प्रषिक्षण व पषु टीकाकरण शुरू

कृषि कल्याण अभियान अन्तर्गत कृषक प्रषिक्षण व पषु टीकाकरण शुरू

खण्डवा 9 जून, 2018 - खण्डवा जिले में कृषि कल्याण अभियान शुरू किया गया हैं जिसमें जिले के 25 चयनित ग्रामों में कृषि से आय दुगुनी करने विषयक विषेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान अन्तर्गत ग्राम कोरगला विकासखण्ड-खण्डवा में कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा पषु टीकाकरण हेतु टेगिंग की गई। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में परियोजना संचालक आत्मा श्री आनंदसिंह सोलंकी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी.के. वाणी, डॉ. आषिष बोबड़े, पशु चिकित्सा विभाग के श्री राजेष  सैनी, उद्यानिकी विभाग के श्री टी.के. पंवार, कृषि विभाग के श्री डोंगरे व बी.टी.एम. श्री रंगीला ने कृषकों को विभिन्न जानकारियॉं प्रदान की। 
श्री सोलंकी ने कृषि कल्याण अभियान अंतर्गत ग्राम-कोरगला में किये जाने वाले कार्याें का विवरण दिया। डॉ. बोबड़े ने सोयाबीन की उन्नत किस्मों व समन्वित कीट प्रबंधन की जानकारी दी। डॉ. वाणी ने आय बढ़ाने हेतु खेती के साथ उद्यानिकी व पषुपालन को जोड़ने एवं अन्य व्यवसाय जैसे मधुमक्खी पालन द्वारा शहद उत्पादन एवं बगैर जमीन के मषरूम उत्पादन की जानकारी दी। श्री पंवार ने फलदार पौधों को खेत व मेढ़ पर लगाने के उन्नत तरीके व किचन गार्डन की आवष्यक सब्जियों के बारे में बतलाया। श्री सैनी ने पषुओं में टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्धाधान की जानकारी दी एवं गॉव में 50 पषुओं की इनाफ टेगिंग का कार्य किया। श्री डोंगरे ने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। श्री रंगीला ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता पर चर्चा की। इस अवसर पर 45 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया।

No comments:

Post a Comment