AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 14 June 2018

सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए उपयोगी सलाह


सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए उपयोगी सलाह

खण्डवा 14 जून, 2018 - उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने जिले के सोयाबीन उत्पादक किसानों को सलाह दी है कि वे सोयाबीन की फसल के लिए अपने खेतों को तैयार कर ले इसके लिए खेत में गहरी जुताई करने के बाद बख्खर, पाटा या कल्टीवेटर चलाकर खेत को एक साथ कर लें। उन्होंने खेत में गौबर की खाद 10 टन प्रति हेक्टेयर या मुर्गी की खाद 2.50 टन प्रति हेक्टेयर दर से खेत में फैलाने की सलाह भी किसानों को दी है। इसके अलावा उन्होंने सोयाबीन बीज की अंकुरण क्षमता का परीक्षण करने के बाद ही बुआई करने को किसानों से कहा है। श्री गुप्ता ने किसानों से बुआई के समय खरपतवार नाषक, फफूंद नाषक , जैविक कल्चर क्रय करने की सलाह दी है। उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने सुखे खेत में सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग न करने के लिए किसानों से कहा है। उन्होंने किसानों को पीला मोजेक बीमारी से निपटने के लिए कीटनाषक थायोमिथाक्सन 10 मिली लीटर प्रति किलोग्राम दर से बीजोपचार करने तथा 4 इंच वर्षा होने के बाद ही सोयाबीन की बुआई करने के लिए किसानों से कहा है।

No comments:

Post a Comment