AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 7 June 2018

समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चने का तुरंत गोदाम में भण्डारण करायें कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अधिकारियों को दिए निर्देष

समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चने का तुरंत गोदाम में भण्डारण करायें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अधिकारियों को दिए निर्देष

खण्डवा 7 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने गुरूवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम, मण्डी, भण्डारगृह निगम के अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि वर्षा का मौसम होने के कारण समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चने को खुले में किसी भी स्थिति में न रखे, बल्कि उसका तुरंत निकटतम गोदाम में भण्डारण करवायें। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को चने के भण्डारण की समूचित व्यवस्था अभी तक न किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला आपूर्ति अधिकारी को अगले 2 दिनों में जिले की सभी गैस एजेंसियों पर उज्ज्वला योजना के कनेक्षन निःषुल्क दिए जाने संबंधी फ्लेक्स लगवाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि इस फ्लेक्स पर यह भी अंकित किया जाये कि यदि कोई उज्ज्वला योजना में कनेक्षन हेतु राषि की मांग करता है तो उसकी षिकायत किस अधिकारी को मोबाइल पर की जाना चाहिए। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला आपूर्ति अधिकारी को जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में राषन व केरोसीन की अगले 4 माह की आवष्यकता अनुसार अग्रिम आपूर्ति कराने के लिए भी कहा, ताकि वर्षा ऋतु में भी वहां के ग्रामीणों को रियायती दर पर गेहूं, शक्कर, केरोसीन व चावल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में उचित मूल्य की दुकाने स्वीकृत है लेकिन अभी तक खोली नही गई है वहां वन समितियों, महिला स्वसहायता समूहों तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन की समितियों से आवेदन लेकर उन्हें दुकाने आवंटित करें, ताकि ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकानों के लिए पड़ोस के गांव में न जाना पड़े। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपसंचालक कृषि को निर्देष दिए कि किसानों को एसएमएस के माध्यम से खेती संबंधी मार्गदर्षन, मौसम संबंधी चेतावनी व अन्य सूचनाएं देने की व्यवस्था की जाये। उपसंचालक कृषि ने इस अवसर पर बताया कि लगभग 8 हजार किसानों को इस तरह की सूचना कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से दी जा रही है, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि इस तरह की सूचना और अधिक किसानों को दी जाये। जिले के अधिकाधिक किसानों के मोबाइल नम्बर भावांतर योजना के पोर्टल व समर्थन मूल्य पंजीयन पोर्टल से प्राप्त किए जा सकते है। 

No comments:

Post a Comment