AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 8 June 2018

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ओंकोरष्वर मंदिर एवं पुनर्वास स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ओंकोरष्वर मंदिर एवं पुनर्वास स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया


खण्डवा 8 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन ने शुक्रवार को आंेकारेष्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर का भ्रमण कर वहां दर्षनार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के साथ लगभग आधे घंटे तक लाईन में लगकर ज्योतिर्लिंग के दर्षन किए। इस दौरान उन्होंने प्रसादम योजना के तहत मंदिर परिसर में कराये जा रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन भी किया। 
 कलेक्टर श्री गढ़पाले एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन ने नाव से नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर जाकर श्रद्धालुओं के लिए घाट पर की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने इसके बाद हथियाबाबा, घोघलगांव एवं इनपुन में पुनर्वास स्थल का दौरा भी किया तथा नर्मदा नदी के जल स्तर बढ़ने पर विस्थापितों के लिए वहां की गई व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान एसडीएम पुनासा श्री अरविंद चौहान, तहसीलदार श्रीमती स्वाति मिश्रा एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment