AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 6 June 2018

ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को ग्रामसभा में अवगत करायें

ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को ग्रामसभा में अवगत करायें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने 8 जून को ग्रामसभा आयोजित करने के दिए निर्देष

खण्डवा 6 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में सभी जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देष दिए कि शासन द्वारा जो योजनाएं संचालित हो रही है उन योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें ताकि संबंधित हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके, इस हेतु पंचायतवार षिविर आयोजित कर योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने निर्देष दिए कि मनरेगा के तहत जो कार्य अभी चल रहे है उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करें। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की षिकायतों का भी त्वरित निराकरण करें और जिन षिकायर्ता ने सीएम हेल्पलाईन में षिकायत की उनको फोन लगाकर उनकी समस्या का समाधान करें। बैठक में उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि आगामी 8 जून को स्कूल चले अभियान के संबंध में जनजागृति लाने के उद्देष्य से विषेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाये, जिनमें ग्रामीणों को षिक्षा का महत्व बताया जाये तथा बच्चों की षिक्षा के लिए प्रदेष सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जाये। बैठक मंे कलेक्टर श्री गढ़पाले ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन, इंदिरा आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पेंषन योजना, कल्याणी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वाटरषेड निर्माण आदि सभी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र, सभी जनपद पंचायत के सीईओ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी सीईओ को निर्देष दिए कि ग्रामवार षिविर आयोजित करें और योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचायें और षिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों की सूची भी तैयार करें तथा सुनिष्चित करें कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल जायें। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षो में जिन जाॅबकार्डधारियों ने मनरेगा के तहत कार्य नहीं कर रहे उन्हें कार्य से विलोपित कर दें। साथ ही मनरेगा के तहत मजदूरी कर रहे मजदूरों का भुगतान भी समय से किया जाये तथा पिछले वित्तीय वर्षो का मजदूरी भुगतान शेष नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी जनपद सीईओ को निर्देष दिए कि जहां चैकीदार के पद खाली है उन्हें शीघ्र भरे जायें। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण को ध्यान में रखकर पूर्व में स्वीकृत किये गये कार्य आगामी दिनों में हरहाल में पूर्ण कर लें। मनरेगा के तहत पंजीबद्ध मजदूरों के आधार नम्बर व उनके बैंक खाते नम्बर की सीडिंग कराने के निर्देष भी दिए। उन्होंने सभी सीईओ को निर्देष दिए कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां की साफ सफाई व्यवस्था दूरूस्त करने के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंन यह भी कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर खराब है उसको दुरस्त कराकर व्यवस्थित किया जाये।

No comments:

Post a Comment