AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 15 June 2018

यात्री किराये में वृद्धि की अधिसूचना जारी

यात्री किराये में वृद्धि की अधिसूचना जारी

खण्डवा 15 जून, 2018 - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बताया कि परिवहन विभाग मध्यप्रदेष शासन द्वारा बसों के यात्री किराये में वृद्धि की गई है। इस संबंध में अधिसूचना मध्यप्रदेष राजपत्र में गत दिनों प्रकाषित हो चुकी है। उन्होंने जिले के सभी बस संचालकों को निर्देष दिए है कि वे शासन द्वारा निर्धारित दर से यात्रियों से किराया लें। निर्धारित दर से अधिक लेने पर, संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। श्री बिल्लौरे ने बताया कि मध्यप्रदेष राजपत्र में प्रकाषित अधिसूचना के अनुसार सामान्य मोटरयान में प्रति यात्रा प्रति किलोमीटर 1 रू. दर निर्धारित की गई है, न्यूनतम किराया 7 रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन बसों में सामान्य किराये से 10 प्रतिषत अधिक तक, नॉन एसी डिलक्स बस का किराया 25 प्रतिषत अधिक तक, स्लीपर बस का किराया 40 प्रतिषत अधिक तक, डीलक्स एसी बस का किराया 50 प्रतिषत अधिक तक तथा सुपर लक्जरी कोच एसी के किराये में सामान्य किराये से 75 प्रतिषत तक वृद्धि की जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment