AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 8 June 2018

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का कार्यक्रम 13 जून को सभी विकासखण्डों में होगा

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का कार्यक्रम 13 जून को सभी विकासखण्डों में होगा

खण्डवा 8 जून, 2018 - प्रदेष के असंगठित श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा सुनिष्चित करने तथा उनके हित संवर्धन के उद्देष्य से राज्य शासन श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना प्रारंभी की है। इस योजना में अन्त्येष्टि सहायता योजना, अनुग्रह सहायता योजना, उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना तथा व्यावसायिक पाठयक्रमों में प्रवेषी व प्रतियोगी परीक्षा के लिये निःषुल्क कोचिंग योजनाएं संचालित की है। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ के तहत 1 अप्रैल से 30 मई के बीच की अवधि में लाभान्वित हितग्राहियों को आगामी 13 जून को विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सहायता राषि के चैक वितरित किए जायंेगे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल के तहत महिला श्रमिक को प्रसव पूर्व जांच के दौरान 4000 रू. तथा प्रसव के बाद 12 हजार रूपये की मदद दी जाती है। इसके अलावा इस योजना में अन्त्येष्टि सहायता हेतु 5 हजार रू., दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये, स्थाई अपंगता पर 2 लाख रूपये, आंषिक स्थाई अपंगता पर 1 लाख रूपये की मदद दी जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रम व प्रतियोगी परीक्षा के लिए निःषुल्क कोचिंग, इलाज की व्यवस्था के लिए राज्य बीमारी सहायता अंतर्गत निःषुल्क इलाज, प्रतिवर्ष 1 लाख श्रमिको को स्वरोजगार के लिए ऋण सब्सिडी, ई-रिक्षा तथा हाथ ठेला चालकों को ई-लोडर हेतु अनुदान, 200 रूपये फ्लेट रेट पर विद्युत कनेक्षन, पहली से पी.एच.डी. तक शैक्षणिक शुल्क में छूट तथा आय में वृद्धि हेतु कौषल प्रषिक्षण का लाभ दिया जाता है। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल में पंजीकृत श्रमिक को उनके व्यवसाय की उन्नति हेतु जिस संवर्ग का श्रमिक है यदि उसी संवर्ग के लिये उपकरण क्रय हेतु बैंक से ऋण प्राप्त किया है तो प्राप्त ऋण का 10 प्रतिषत अथवा 5 हजार जो भी कम हो अनुदान के रूप में देय होगा। इस योजना में अनुदान का यह लाभ पंजीबद्ध श्रमिक को 60 वर्ष की उम्र तक एक बार प्राप्त करने की पात्रता होगी।

No comments:

Post a Comment