AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 7 February 2018

प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध हैं निःशुल्क दवाएँ

प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध हैं निःशुल्क दवाएँ
स्वास्थ्य केन्द्रों में 250 से अधिक दवाएँ 24 घंटे उपलब्ध कराने के निर्देश

खण्डवा 7 फरवरी, 2018 - सरदार वल्लभ भाई पटेल निरूशुल्क औषधि वितरण योजना में राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 250 से अधिक निःशुल्क दवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह योजना वर्ष 2012 में प्रत्येक वर्ग के रोगियों को कम दामों पर निरंतर दवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 1595 स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरंभ की गई थी। चिकित्सालय में ओपीडी और भर्ती रोगियों को 24 घंटे सर्वाधिक उपयोग में आने वाले जेनेरिक दवाओं की व्यवस्था की गई है। चिकित्सकों को निर्देश दिये गये हैं कि दवा के स्टॉक में उपलब्ध न होने पर निकटतम वैकल्पिक दवा दें। सभी शासकीय चिकित्सकों को ईडीएल के तहत दवा लिखने के लिये कहा गया है।

No comments:

Post a Comment