AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 15 February 2018

गेहूं उपार्जन कार्य के लिए सभी आवष्यक तैयारियां करें - कलेक्टर श्री सिंह

गेहूं उपार्जन कार्य के लिए सभी आवष्यक तैयारियां करें
- कलेक्टर श्री सिंह

खण्डवा 15 फरवरी, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सहकारिता एवं खाद्य विभाग तथा नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि गेहूं उपार्जन कार्य के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां सुनिष्चित की जाये। उन्होंने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि गत वर्ष के उपार्जन केन्द्रों के अलावा भी यदि कुछ नए केन्द्र  बनाये जाना है तो उसके प्रस्ताव तत्काल तैयार करें। उन्होंने कहा कि शासकीय भण्डार गृहों व गोदामों में भी उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जा सकते है ताकि परिवहन व्यय को कम किया जा सके। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डी.एस. मुजाल्दे , जिला सहकारी बैंक के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. जैन , उपायुक्त सहकारिता श्रीमती मीना डाबर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि फसल गिरदावरी कराकर उपार्जन से पूर्व फसल का सत्यापन अवष्य कराया जायें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दे ने बताया कि गत नये पंजीयन का कार्य 15 जनवरी से 15 फरवरी तक किया गया। जिले में 2700 नए पंजीयन हो चुके है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पंजीकृत किसानों को नवीन पंजीयन कराने की आवष्यकता नहीं है। किसानों की फसल का सत्यापन कराने के लिए अधिकारियों के दल बनाए गए है। उन्होंने बताया कि सत्यापन का कार्य 20 फरवरी तक किया जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बताया रबी विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये जिलें में इस वर्ष 70 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेंहू का उपार्जन आगामी 15 मार्च से 15 मई तक किया जावेगा। 

No comments:

Post a Comment