AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 February 2018

उज्जवला योजना की मदद मिलने से, सलीता बाई को अब नहीं फँूकना पड़ेगा चूल्हा

सफलता की कहानी

उज्जवला योजना की मदद मिलने से, सलीता बाई को अब नहीं फँूकना पड़ेगा चूल्हा

 खण्डवा 28 फरवरी, 2018 - सरकार द्वारा प्रारंभ उज्जवला योजना से गरीब महिलाओं को निःषुल्क गैस कनेक्षन, गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा व रेग्यूलेटर मिलने से अब उनके घरों में धंुआ नहीं होता। उज्जवला योजना से इन गरीब महिलाओं के जीवन में उजियारा छा गया है। खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम नादिया निवासी सलीता बाई पंवार को उज्जवला योजना के तहत स्टील का गैस चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर मिल गया है, जिससे अब सलीता की रसोई में न धुआं होता है और न ही रसोई के बर्तन काले होते है।
सलीता बताती है कि उसका पति सुभाष पंवार खेती करता है तथा लगभग दो ढाई एकड़ की खेती में थोड़ा बहुत उत्पादन कर जैसे तैसे घर गृहस्थी चल रही है। दूसरों के घरों में गैस कनेक्षन व गैस चूल्हे देखकर सलीता की भी इच्छा होती कि वो भी लकड़ी, कोयले से घर का खाना बनाना छोड़कर स्टील के चूल्हे पर खाना बनाएं। सलीता ने अपनी यह इच्छा पति सुभाष को कई बार बतायी लेकिन वो भी धन के अभाव में बात टाल देता था। अभी कुछ दिन पूर्व पंचायत सचिव ने सुभाष को बताया कि उसका नाम उज्जवला योजना के हितग्राहियों की सूची में आ गया है और शीघ्र ही गैस चूल्हा, सिलेण्डर व रेग्यूलेटर निःषुल्क मिल जायेगा। यह सुनकर सुभाष बहुत खुष हुआ और घर जाकर पत्नि सलीता को यह बात बतायी तो सलीता की खुषी का भी ठिकाना न रहा। अभी पिछले दिनों सलीता को एक कार्यक्रम में गैस का चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर मिल गया, अब वह बहुत खुष है क्योंकि अब घर में न बर्तन काले होते है और न ही रसोई घर में धुएं से प्रदूषण होता है।  

No comments:

Post a Comment