AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 February 2018

विधिक सेवा शिविर खालवा में 1563 मरीजों की निःशुल्क जांच

विधिक सेवा शिविर खालवा में 1563 मरीजों की निःशुल्क जांच

खण्डवा 26 फरवरी, 2018 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि गत 24 फरवरी को खालवा में आयोजित विधिक सेवा शिविर में लगाये स्वास्थ्य शिविर में 1563 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही निःशुल्क दवाईया वितरित की गई। शिविर में मेडिसिन, शिशु रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, दन्त रोग, हड्डी रोग और पेथोलॉजी जांच की गई, जिसमें 88 मोतियांबिन्द के मरीजों का चयन किया गया। इ.सी.जी. आदि की जाचं के साथ राज्य बीमारी सहायता निधि के प्रकरण भी तैयार किये गये। शिविर में डॉ. संतोष श्रीवास्तव, डॉ. अनिरूद्ध कौशल, डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. आर. रेवारी, डॉ. राकेश खेड़ेकर, डॉ. टिकाम, डॉ. आनन्द ओनकर, डॉ. महेश जैन, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, डॉ. कोमल छाबड़ा, डॉ. नीलम मिश्रा, तथा निजी चिकित्सक, डॉ. डी.पी.अग्रवाल, डॉ. श्रीमती अबेजा, डॉ. बिन्द्रा, तथा पेरामेडिकल स्टॉफ व्दारा सेवायें दी गई।

No comments:

Post a Comment