AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 February 2018

विधिक सेवा षिविर में अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करायें - जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री रघुवंषी

विधिक सेवा षिविर में अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करायें  - जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री रघुवंषी 

खण्डवा 16 फरवरी, 2018 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा खालवा में आगामी 24 फरवरी को वृहद विधिक सेवा षिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री एस.एस. रघुवंषी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीष श्री ए.के. सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुषील जोषी, जिला रजिस्टार श्री हेमंत यादव, सहायक कलेक्टर श्री दिलीप यादव व श्रीमती प्रीति यादव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रघुवंषी ने सभी अधिकारियों से कहा कि इस षिविर में अपने अपने विभाग के हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करायें। 
जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री रघुवंषी ने बैठक मंे बताया कि षिविर का शुभारंभ हाई कोर्ट की पोर्ट फोलियो जज सुश्री नंदिता दुबे करेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे षिविर में आने वाले ग्रामीणों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दें तथा योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित करें।  कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर बताया कि सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित हितग्राहियों को चिन्हित कर लिया है। षिविर में सभी योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राषि व प्रकरण स्वीकृति संबंधी आदेष वितरित किए जायेंगे। उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय को निःषक्तजनों के लिए ट्राइसिकिल , बेसाखी, व कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित कराने के लिए व्यवस्था करने हेतु निर्देष दिए। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारद्वाज ने बताया कि षिविर में 200 से अधिक लाड़ली लक्ष्मीयों को प्रमाण पत्र तथा किषोरियांे को पिंक ड्राइविंग लायसेंस वितरित कराये जायेंगे। जिला षिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ने बताया कि षिविर में विद्यार्थियों को निःषुल्क गणवेष व साइकिलें वितरित की जायेगी। 
खालवा में आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा सचिवों को दिए प्रचार प्रसार के निर्देष
  आगामी 24 फरवरी को खालवा मंे आयोजित होने वाले वृहद विधिक सेवा षिविर के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री सुषील जोषी ने पंचायत सचिवों , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने-अपने गांवों में षिविर के व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में निर्देष दिए। इस दौरान जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेष टेमने, विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मण्डलोई, रेल्वे मजिस्टेट श्री ठाकुर व रजिस्टार श्री हेमंत यादव भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment