AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 13 February 2018

परख वीडियो कॉफ्रेंस 15 फरवरी को

परख वीडियो कॉफ्रेंस 15 फरवरी को

खण्डवा 13 फरवरी, 2018 -  मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे से परख वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेष सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि इस वीडियो कान्फ्रंेस में मुख्य सचिव श्री सिंह स्कूलों में नकल रोकने तथा परीक्षा की अन्य व्यवस्था, सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन, विद्युत शुल्क संबंधी आरआरसी के विरूद्ध जिला स्तर पर कुर्की तथा वसूली की कार्यवाही, ग्रामीण क्षेत्रों में बंद नलजल प्रदाय योजनाओं एवं हैण्डपम्प चालू कराने तथा आगामी ग्रीष्मकाल हेतु पेयजल व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
    कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि परख में मुख्य सचिव श्री सिंह माह दिसम्बर में भावांतर भुगतान की राशि किसानों के खाते में जाम किए जाने की प्रगति, रबी भावांतर भुगतान योजना के संबंध में पंजीयन व्यवस्था, स्वाईल हेल्थकार्ड वितरण एवं मृदा परीक्षण की समीक्षा, रबी उपार्जन में किसान पंजीयन एवं सत्यापन की समीक्षा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति, पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार फीडिंग की प्रगति, नवीन उचित मूल्य दुकानों का आवंटन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की समीक्षा भी करेंगे। 

No comments:

Post a Comment