AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 February 2018

सभी अधिकारी अपने विभाग की आपदा प्रबंधन कार्ययोजना तैयार करें - कलेक्टर श्री सिंह

सभी अधिकारी अपने विभाग की आपदा प्रबंधन कार्ययोजना तैयार करें - कलेक्टर श्री सिंह
आपदा प्रबंधन के संबंध में जिला स्तरीय कार्यषाला सम्पन्न

खण्डवा 27 फरवरी, 2018 - मध्यप्रदेष राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल द्वारा खण्डवा के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला में सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। कार्यषाला में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सभी अधिकारियांे से कहा कि आपदा से निपटने के लिए वे अपने-अपने विभाग की कार्य योजना तैयार करें। कार्यषाला में राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान के उप संचालक जॉर्ज वी. जोसेफ ने बताया कि आपदा किसी भी समय आ सकती है, इससे निपटने के लिए हमें हमेषा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को तो नहीं रोका जा सकता लेकिन मानव निर्मित आपदा को थोड़ी सी सांवधानी रखने मात्र से रोका जा सकता है। कार्यषाला में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, सहायक कलेक्टर श्री प्रीति यादव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
श्री जोसेफ ने बताया कि खण्डवा भूकम्प के हिसाब से संवेदनषील जिला है, अतः यहां नगर निगम व अन्य निकायों को मकान निर्माण की अनुमति देते समय भूकम्प रोधी मकान बनाने की सलाह नागरिकों को देना चाहिए। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि , बाढ़, भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं के अलावा खण्डवा जिला मुख्य रेल लाइन व प्रमुख सड़क मार्ग पर स्थित होने से यहां रेल दुर्घटना व सड़क दुर्घटना की हमेषा संभावना बनी रहती है, इनसे निपटने के लिए हमेषा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम हमेषा कार्यषील रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गठित किए गए है, जो कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यषील रहते है, इनमें अपर जिला दण्डाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदेन सदस्य होते है। इसके अलावा अन्य अधिकारी भी सदस्य के रूप में शामिल होते है। कार्यषाला में श्री षिवराज सिंह गुर्जर ने अग्नि दुर्घटनाओं की संभावनाओं तथा उनसे निपटने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि खण्डवा जिले में कुछ गैस एजेंसी एवं पेट्रोल पम्पों पर अग्नि दुर्घटना से निपटने के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं है। 

No comments:

Post a Comment