AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 February 2018

बढ़ते हुए पौधे देखकर मिलती है रोज नई खुषी

सफलता की कहानी 

बढ़ते हुए पौधे देखकर मिलती है रोज नई खुषी

खण्डवा 14 फरवरी, 2018 - गत 2 जुलाई को वृक्षारोपण महा अभियान के तहत पूरे प्रदेष के गांव-गांव में पौधे लगाए गए थे। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने भी 2 जुलाई को ओंकारेष्वर आकर पौधरोपण किया था तथा सभी से अपने घरों के आसपास तथा नर्मदा तट पर पौधरोपण की अपील की थी। इसीक्रम में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी पौधे लगाए गए। खालवा विकासखण्ड के ग्राम खारकलां में 2 जुलाई को लगाए गए पौधे अब बड़े  हो गए है। गांव के पंचायत सचिव श्री सुनील पटेल बताते है कि वे रोज सुबह शाम पौधो की देखरेख खुद भी करते है। सुनील ने बताया कि बढ़ते हुए ये पौधे देखकर उन्हें रोज सुबह एक नई खुषी मिलती है। 
पंचायत सचिव सुनील पटेल ने बताया कि गत 2 जुलाई को खारकलां में गांव की सरपंच श्रीमती चांदनी बाई, जनपद सदस्य मुकेष पटेल व अन्य ग्रामीणजनों ने पौधरोपण किया था। उन्होंने बताया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में लगभग डेढ हजार पौधे लगाए गए है, जिनमें अधिकांष पौधे जामफल व निम्बू, के हैं। इसके अलावा अनार, आम, सागौन, करंज, बांस के पौधे भी लगाए गए है। उन्होंने बताया कि पौधो की देखरेख और सिंचाई के लिए 3-4 चौकीदार भी रोजगार गारंटी योजना के तहत उन्होंने रखे है। पौधो की सिंचाई के लिए पंचायत में ट्यूबवेल से पाइप लाइन के माध्यम से व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि गांव मंे पौधरोपण के लिए अच्छी जमीन नहीं थी, इसलिए लगभग 50 ट्राली काली मिट्टी की व्यवस्था उन्होंने करना पड़ी, जिससे ये पौधे अच्छी तरह से विकसित हो रहे है। पंचायत सचिव सुनील पटेल बताते है कि कुल 5 वर्ष तक पौधो की देखरेख का प्रोजेक्ट बनाया गया है। सुनील का कहना है कि उन्हें सबसे अधिक खुषी तब मिलेगी जब ये पौधे बड़े होकर वृक्ष का रूप ले लेंगे। 

No comments:

Post a Comment