AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 13 February 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से मिश्रीलाल ने बनाया अपना पक्का मकान

सफलता की कहानी -
प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से मिश्रीलाल ने बनाया अपना पक्का मकान  

खण्डवा 13 फरवरी, 2018 - खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम खारकलां निवासी मिश्रीलाल  के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना वरदान सिद्ध हुई है। कभी कच्ची झोपड़ी में रहने वाला मिश्रीलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिली 1.38 लाख रूपये की मदद से आज पक्के मकान का मालिक बन गया है तथा घर में अपने बच्चों के साथ बड़े आनंद से रह रहा है। पक्के मकान के निर्माण में मिश्रीलाल व उसकी पत्नि ने खुद मजदूरी तो की उसकी पत्नि ने घर के खर्चे से बचाकर जोड़े हुए लगभग 50 हजार रूपये भी मिश्रीलाल को दे दिए, जिससे 2 पक्के कमरे व पक्का स्वच्छ शौचालय भी उसने बनवा लिया है। 
मिश्रीलाल बताता है कि बचपन से उसने गरीबी ही देखी थी तथा पिताजी श्री जंगू के जमाने में कवेलू युक्त कच्चे मकान में ही रहकर दिन गुजारे। उसने बताया कि मजदूरी करके और तालाबों से मछली पकड़कर घर का खर्चा ही मुष्किल से चलता था, ऐसे में पक्का मकान बनाना उसके लिए एक सपने की तरह था। तभी अखबार में उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पढ़ा और गांव वालांे से सलाह की, तो ग्रामीणों ने उसे पंचायत जाने की सलाह दी। मिश्रीलाल ने पंचायत जाकर सचिव को पक्के मकान के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में मदद दिलाने हेतु कहा। कुछ ही दिनों में मिश्रीलाल के आवास का प्रकरण स्वीकृत हो गया और अभी कुछ दिन पहले ही मकान बनकर पूर्ण हो चुका है, जिसमें वह सपरिवार मजे से रह रहा है। 

No comments:

Post a Comment