AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 February 2018

छात्रावासों व आश्रमों को रियायती दर पर मिलेगा खाद्यान्न

छात्रावासों व आश्रमों को रियायती दर पर मिलेगा खाद्यान्न
खाद्यान्न की व्यवस्था हेतु प्रदेश में कल्याणकारी एवं हॉस्टल योजना लागू

खण्डवा 28 फरवरी, 2018 - प्रदेश में कल्याणकारी संस्थाओं, छात्रावासों एवं आश्रमों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए कल्याणकारी एवं हॉस्टल योजना लागू की गई है। आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जिला कलेक्टरों, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संस्थान एवं प्रबंध संचालक सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन को परिपत्र भेजकर इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश अनुसार कार्रवाई करने को कहा गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डी.एस. मुजाल्दे ने बताया कि इस योजना में प्रत्येक जिले में पात्र एवं चयनित कल्याणकारी संस्थाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों को नजदीकी उचित मूल्य दुकानों से मैप किया जायेगा। यह संस्थान उचित मूल्य की दुकान से आवंटन प्राप्त कर सकेंगे। 
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दे ने बताया कि इन छात्रावासों को खाद्यान्न आवंटन छरू माही आधार पर प्राप्त होगा। यह संस्थाएँ माह की 1 से 21 तारीख तक ही खाद्यान्न ले सकेंगी। इस योजना के अंतर्गत खाद्यान्न के आवंटन और वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही लाभार्थियों की वास्तविकता सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों की पहचान और पात्रता निर्धारित की गई है। इसमें वे रहवासी संस्थाएं एवं केन्द्रीयकृत भोजन व्यवस्था मेस को प्राथमिकता क्रम में चयनित किया जाएगा जो संचालित हैं। राज्य शासन के विभागों द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक स्तर के माध्यमिक, प्री-मेट्रिक, पोस्ट-मेट्रिक डिप्लोमा व सर्टिफिकेट, स्नातक, स्नातकोत्तर के अनुसूचित जाति,  अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावास, निराश्रित दिव्यांगों, वृक्षों के कल्याण हेतु कार्यरत संस्थाए इस दायरे में आयेंगी। शासकीय विभागों द्वारा मान्यता प्राप्त इसी तरह की गैर-शासकीय संस्थाओं को शामिल किया गया है।  

No comments:

Post a Comment