AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 February 2018

हस्तकला सहयोग षिविर सम्पन्न

हस्तकला सहयोग षिविर सम्पन्न

खण्डवा 19 फरवरी, 2018 - भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय के कार्यालय विकास आयुक्त हस्तषिल्प इंदौर कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब कल्याण वर्ष के अंतर्गत सम्पूर्ण देष में हस्तषिल्प बाहुल्य क्षेत्रो में हस्तकला सहयोग षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को षिल्पियों की भलाई एवं उन्नति हेतु श्री गणेष गौषाला भवानी माता रोड खण्डवा में षिविर आयोजित किया गया। सहायक निदेषक श्री एल.एस. मीना ने बताया कि षिविर का मुख्य उद्देष्य हस्तषिल्प का प्रचार-प्रसार कर षिल्पों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। षिविर के अंतर्गत पहचान पत्र वितरण , मुद्रा लोन एवं नए षिल्पियों का पंजीकरण, क्राफ्ट बाजार, गॉंधी षिल्प बाजार, प्रदर्षनी, बायर-सेलर मीट प्रोग्राम, जी-आई, जी.एस.टी. आदि से संबंधित जानकारी दी गई।  षिविर में मुख्य अतिथि के रूप में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, वस्तु एवं सेवाकर अधीक्षक श्री मुकेष त्रिपाठी, निरीक्षक उद्योग श्री अमित दुबे , जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बी.के. सिंन्हा, भारतीय जीवन बीमा निगम इंदौर के प्रबंधक श्री संजय शर्मा एवं अय अधिकारी व एन.जी.ओ. प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment