AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 13 February 2018

92 पंचायतों में प्रारंभ होंगी उचित मूल्य की नई दुकाने

92 पंचायतों में प्रारंभ होंगी उचित मूल्य की नई दुकाने
24 फरवरी तक जमा किये जा सकते है आवेदन 

खण्डवा 13 फरवरी, 2018 - प्रदेष सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक उचित मूल्य की दुकान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में खण्डवा जिले की जिन 92 पंचायतों में उचित मूल्य की दुकाने संचालित नहीं है, ऐसी पंचायतों में नई उचित मूल्य की दुकान खोलने हेतु खाद्य विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु पात्र संस्थाओं के आवेदन पत्र 24 फरवरी तक ऑनलाईन आमंत्रित किए है। उन्होंने बताया कि जिले के दुकान विहीन ग्राम पंचायतों की सूची विकासखण्डवार एवं आवेदन पत्र प्रारूप ऑनलाईन लिंक ूूूण्ेंउंहतंण्हवअण्पदध्ूूूण्विवकण्उचण्हवअण्पद पर प्रदर्षित है। इस हेतु इच्छुक पात्र संस्थाऐं उक्त वेबसाईट खोलकर ऑनलाईन आवेदन समय-सीमा में प्रस्तुत कर सकेगी। 
उचित मूल्य की दुकान प्रारंभ करने से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक पात्र संस्थाएंे कार्यालय कलेक्टर की खाद्य शाखा खण्डवा में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिन विकासखण्डों मंे 92 उचित मूल्य दुकाने प्रारंभ की जाना है , उनमें खण्डवा विकासखण्ड की आमोदा, बेडियाव, बेनपुरा कुरवाडा, भैसावा, हापला, जामनीमंूदी, जामनी रैयद, पिपल्या, सिरपुर, तिरंदाजपुर, घनगांव, रूधी एवं ढोरनी ग्राम पंचायत शामिल है। इसके अलावा छैगांवमाखन ब्लॉक में अजंटी, बेडियावखुर्द, बरखेडी, बडियाग्यासुर, देलगांव, कोडावद, लखनगांव, नावली, रेवाडा, रोहनाई, सोनूद, टाकलीमोरी एवं भीलखेड़ी शामिल है। इसी तरह पंधाना ब्लॉक में बडगांव पिपलोद, माकरला , बलरामपुर, बरार, चिचखेडा, बोरखेडा खुर्द रैयत, भिलाईखेडा, रैयत गुजरीखेडा रैयत , चादपुर, छनेरा, धनोरा, गोलखेडा रैयत, भूतनी रैयत, हाडियाखेडा रैयत, इस्लामपुर, जामली राजगढ, मांडवा, मोहनपुर, नहारमाल, पाचम्बा, राजोरा, रामपुरी रैयत, लछोराकला, सारोला, शेखपुर एवं पावइखुर्द शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार पुनासा ब्लॉक में खैगांव, बडनगरैयत , केवलाखुर्द, रिछी, चिकटीखाल, फिफरीमाल, हरवंषपुरा, सैलानी, दामखेडाकला, दूधवास , देवलारैयत व अंजनिया खुर्द की ग्राम पंचायतें शामिल है। इसके अलावा हरसूद विकासखण्ड में बहेडीरैयत, कोडियाखेडा, गोगलरैयत, दिनकरपुरा, भवरनी, भावनिया रैयत, छापाकुण्ड, सिंगाजी पुर्नवास, रामपुरी रैयत और डोटखेडा शामिल है। बलडी विकासखण्ड में फेफरीकला, जैतापुरकला, झाीगांदढ, बरमलाय, झीगांदढ व रोसडमाल शामिल है। खालवा विकासखण्ड में खोरदा, बाराकुण्ड, कुम्हारखेडा, पटालदा, रन्हाई, जामन्यासरसरी, रन्हाई, जामन्यासरसरी, जामन्याखुर्द, लंगोटी, चैनपुर सरकार, देवलीखुर्द , नामापुर एवं जोगीबेड़ा को शामिल किया गया है।  

No comments:

Post a Comment