AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 February 2018

जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 28 फरवरी, 2018 - जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी बैंकर्स को शासन की विभिन्न योजनाओं में दिए गए लक्ष्यों के अनुसार 15 मार्च तक शत् प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आवष्यक प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी 15 मार्च को पुनः बैंकर्स की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी बैंकर्स शत प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त कर जानकारी प्रस्तुत करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि श्री प्रभाकर झा , नाबार्ड के सहायक महा प्रबंधक श्री मनोज पाटिल सहित सभी बैंकों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बैंकर्स से कहा कि जिले का दुग्ध उत्पादन दुगुना करने के उद्देष्य से डेयरी के प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करें।  इस दौरान उपसंचालक पषु चिकित्सा श्री जितेन्द्र कुल्हारे ने बताया कि लगभग 150 प्रकरण स्वीकृत भी हो चुके है। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में आधार नम्बर से बैंक खातों को लिंक करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। लीड बैंक प्रबंधक श्री बी.के. सिन्हा ने इस अवसर पर बताया कि लगभग 87 प्रतिषत बैंक खाते आधार नम्बर से लिंक हो चुके है। कलेक्टर श्री सिंह ने 31 मार्च तक शत प्रतिषत खातों को आधार नम्बर से लिंक कराने के निर्देष दिए।
बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में फरवरी माह के अंत तक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 28 के लक्ष्य के विरूद्ध 28 बेरोजगारों के प्रकरण स्वीकृत कर उन्हें कुल 17.60 करोड़ रूपये की मदद दिलाई गई है। जबकि अन्त्यवसायी निगम द्वारा 3 लोगों को 43.34 लाख रूपये की मदद दी गई। जबकि आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा एक हितग्राही को 10 लाख रूपये की मदद दी गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 680 के लक्ष्य के विरूद्ध 680 हितग्राहियों को 33.64 करोड़ रूपये की मदद दी गई है। जबकि अन्त्यवसायी निगम द्वारा 90 लोगों को 90.90 लाख रूपये , पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 28 लोगों को 1.40 करोड़, शहरी विकास अभिकरण द्वारा 131 लोगों को 1.54 करोड़ रूपये, आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा 70 लोगो को 3.70 करोड़ रूपये, माटी कला बोर्ड द्वारा 7 लोगों को 14.50 लाख रूपये, कुटीर व ग्राम उद्योग द्वारा 37 लोगों को 1.16 करोड़ रूपये, ग्रामीण आजीविका मिषन द्वारा  142 लोगों को 2.02 करोड़ रूपये तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत द्वारा 3 लोगों को 13 लाख रूपये की मदद दी गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 30 लोगों को 2.96 करोड़ रूपये की मदद दी गई है तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक हितग्राही को 8.75 लाख रूपये की मदद दी गई। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 17 लोगों को 6.30 लाख रूपये की मदद दी गई है।

No comments:

Post a Comment