AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 February 2018

होली पर कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

होली पर कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
 पटवारी व पंचायत सचिव अपने क्षेत्र के लिए विषेष पुलिस अधिकारी बनें

खण्डवा 27 फरवरी, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने होली व रंगपंचमी के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से जिले में आयोजित करने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति की है। जारी आदेष अनुसार श्रीमती प्रीति यादव एसडीएम खण्डवा व श्री प्रताप सिंह अवास्या तहसीलदार खण्डवा को पूरे खण्डवा शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह महेष बडोले डिप्टी कलेक्टर को सिटी कोतवाली क्षेत्र, अरविंद पाराष नायब तहसीलदार सिंगोट को मोघट थाना क्षेत्र, सुन्दरलाल ठाकुर नायब तहसीलदार को पदम नगर क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। कन्ट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह को बनाया गया। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने रहेंगे।  
इसके अलावा सभी एसडीएम को उनके क्षेत्रों में त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सौंपा गया है। कानून व्यवस्था के लिए जिले में पदस्थ पटवारियों एवं पंचायत सचिवों को उनके कार्य क्षेत्र के लिए 1 मार्च को शाम 5 बजे से 6 मार्च को रात्रि 10 बजे तक की अवधि के लिए विषेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन विषेष पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए है कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सभी छोटी बड़ी घटनाओं से वे अपने नायब तहसीलदार व तहसीलदार तथा एसडीएम को अवगत करायें।

No comments:

Post a Comment