AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 February 2018

नोटिस का जवाब न देने वाली समितियों के उर्वरक लायसेंस निलंबित होंगे

नोटिस का जवाब न देने वाली समितियों के उर्वरक लायसेंस निलंबित होंगे

खण्डवा 21 फरवरी, 2018 - उर्वरक का विक्रय करने वाली सहकारी समितियांे के निरीक्षण कृषि विभाग के अधिकारी करते है। संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि इन समितियांे द्वारा बेचे गए उर्वरक में से कुल 8 समितियों के उर्वरक जांच के दौरान अमानक स्तर के पाये गये है तथा इस संबंध में समिति प्रबंधकों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि आरूद, कुम्ठा, सडि़यापानी, दगड़खेड़ी, कालाआम खुर्द, खारकला, रोषनी एवं गुलाईमाल की सेवा सहकारी समिति द्वारा कारण बताआंे नोटिस का अभी तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब न देने वाली इन समितियों के लायसेंस शीघ्र ही निरस्त किए जायेंगे।  

No comments:

Post a Comment