AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 February 2018

सभी मिलजुल कर मनायें होली व रंगपंचमी का पर्व - कलेक्टर श्री सिंह

सभी मिलजुल कर मनायें होली व रंगपंचमी का पर्व
- कलेक्टर श्री सिंह

सोषल मीडिया समाज को जोड़ने के लिए है, तोड़ने के लिए नहीं
- पुलिस अधीक्षक श्री भसीन

भगत सिंह चौक पर जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न



खण्डवा 26 फरवरी, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार रात को स्थानीय भगत सिंह चौक पर पुलिस प्रषासन द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों से कहा कि आने वाले दिनों मंे होली एवं रंगपंचमी का पर्व सभी मिलजुल कर मनायें। उन्होंने कहा कि समाज के अधिकांष लोग अच्छे होते है, कुछेक लोगों की गलत हरकत से पूरा जिला व पूरा समाज बदनाम होता है, अतः ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पूरे खण्डवा जिले का नाम खराब हो। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त को शहर के सभी वार्डो मंे अलग-अलग तिथियों में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसमस्या निवारण षिविर आयोजित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जनसंवाद से हर विवाद का हल हो सकता है। अतः त्यौहारों के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक घटना ध्यान में आए तो उसे तुरंत पुलिस व प्रषासन के ध्यान में लायें ताकि उसका तुरंत हल निकाला जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने इस अवसर पर कहा कि सोषल मीडिया लोगों व समाज को जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम है, लेकिन कुछ लोगों की गलत हरकतों के कारण ये समाज को तोड़ने का कार्य करने लगता है, अतः सोषल मीडिया पर केवल अच्छे व सकारात्मक संदेष भेजे तथा अपने रिष्तेदारों व परिवारजनों तथा मित्रों  से सोषल मीडिया के माध्यम से जीवन्त संबंध बनाकर रखें, कोई भी विवादास्पद संदेष आ भी जायें तो उसे तुरंत डिलीट करें। उन्होंने होली एवं रंगपंचमी के पर्व को सभी से मिलजुल कर मनाने की अपील की। 

No comments:

Post a Comment