AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 February 2018

अधिकाधिक दौरे कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखें अधिकारी

अधिकाधिक दौरे कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखें अधिकारी

खण्डवा 26 फरवरी, 2018 - सभी जिला अधिकारी अधिक से अधिक दौरे करें तथा इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों मंे उनके विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें एवं जहां अनियमितता होती पाई जाये वहां संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित की जायें। यह निर्देष कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों, एसडीएम व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे भ्रमण के दौरान गांव के स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण जरूर करें तथा वहां बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार व मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखे और बच्चों की समस्याएं सुने तथा समस्याओं से जिला षिक्षा अधिकारी या विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी को अवगत करायें। कलेक्टर श्री सिंह ने किल्लौद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि मुवेल की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की तथा इनका एक दिन का वेतन काटने व कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि सहकारिता विभाग के स्टाफ की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद के लिए किए जाने वाले पंजीयन तथा किसानों व उनकी फसलों की जानकारी के सत्यापन के लिए वैकल्पिक स्टाफ की व्यवस्था की जायें तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर यह कार्य समय सीमा में कराया जायें। इस दौरान उपायुक्त सहकारिता श्रीमती मीना डाबर ने बताया कि सहकारी समितियों के प्रभारियों द्वारा हड़ताल पर जाने से सहकारी समितियों के कार्यालयों में ताले लगे हुए है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि ताले तोड़कर गेहूं उपार्जन के पंजीयन व किसानों के सत्यापन का कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में शत प्रतिषत टीकाकरण का कार्य विषेष अभियान के तहत सम्पन्न हो चुका है, इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र को निर्देष दिए कि महिलाओं व बच्चों के अब तक किए गए टीकाकरण को अधिकारी कर्मचारियों के दल बनाकर उनके माध्यम से सत्यापित कराया जायें। उन्होंने बुधवार 28 फरवरी के दिन अधिकारी कर्मचारियों के दलों की ड्यूटी लगाकर टीकाकरण का सत्यापन कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि 15 मार्च तक उनके क्षेत्र में अन्त्योदय मेले तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करायें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देष दिए कि वे जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटर मंे दर्ज कराकर सीएम हेल्पलाईन के पोर्टल पर दर्ज करायें। 

No comments:

Post a Comment