AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 13 February 2018

मंत्री डॉ. शाह ने युवाओं से सेना भर्ती रैली में शामिल होने की अपील की

मंत्री डॉ. शाह ने युवाओं से सेना भर्ती रैली में शामिल होने की अपील की

खण्डवा 13 फरवरी, 2018 - खण्डवा के गुरू नानक स्टेडियम में आगामी 5 से 15 अप्रैल तक भारतीय सेना की भर्ती रैली आयोजित होगी। प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने मंगलवार को खारकलां में आयोजित गणवेष व साइकिल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत सचिवों से कहा कि वे अपने-अपने ग्रामों में सेना भर्ती रैली की तारीखो का व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक युवा बेरोजगार इस रैली का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सैना में भर्ती होकर हमारे युवा बेहतर तरीके से देष सेवा कर सकते है। 
 स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर डॉ. शाह ने इस दौरान बताया कि खण्डवा में इंदौर तथा उज्जैन संभाग के कुल 15 जिलों के युवा सेना भर्ती होने के लिए आयेंगे। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि वे ऑनलाइन आवेदन करें तथा सेना भर्ती के लिए अभी से तैयारी शुरू करें। उल्लेखनीय है कि सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का कार्य  5 फरवरी से प्रारंभ हो गया है,। खण्डवा में आयोजित होने वाली इस रैली के माध्यम से भारतीय सेना ने सोल्जर जीडी, सोल्जर नर्सिंग, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेªडमेन व सोल्जर कर्ल्क पद के लिए भर्ती की जायेगी। आवेदकों को फिजिकल फिटनेस जांच की जांच के बाद 1600 मीटर की दौड़ में शामिल होना होगा। यह दौड़ 5.30 मिनट में आवेदकों को पूरी करना होगी। चयनित युवाओं को 27 मई को महू में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। 

No comments:

Post a Comment